मशहूर एडल्ट एक्ट्रेस काइली पेज की मौत
Los Angeles News: हाल के समय में दुनिया भर में हार्ट अटैक और रहस्यमयी मौतों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. बीते दिनों अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की हार्ट अटैक से मौत ने सभी को चौंकाया था और अब लॉस एंजेलिस से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस काइली पेज का महज 28 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अपने करियर में 200 से ज्यादा सीन किए थे.
काइली के निधन की जानकारी AVN (Adult Video News) ने दी, जिसमें लॉस एंजेलिस काउंटी कोरोनर के जरिये जारी किया गया डेथ रिकॉर्ड शामिल है. फिलहाल उनकी मौत के वजहों की जांच चल रही है. एडल्ट इंडस्ट्री में उनके सहकर्मियों और दोस्तों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. Brazzers ने एक बयान में कहा, "काइली पेज के मौत की खबर से हम बेहद दुखी हैं. वह अपनी मुस्कान, रहमदिली के लिए हमेशा याद रखी जाएंगी. उनकी मौजूदगी लोगों को खुशियों से भर देती थी.
काइली के टैलेंट पर काम करने वाले Hussie Models उनकी मौत से हैरान हैं. Hussie Models ने शोक जताते हुए कहा, "काइली को खोना दिल तोड़ देने वाला है. वह बहुत ही प्यारी और अच्छी दोस्त थी. सकारात्मक ऊर्जा से भरी इंसान थीं. मैं उन्हें हमेशा एक जिंदादिल और रहमदिल इंसान के रूप में याद करूंगा."
T'द हूक' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी करीबी दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़ी लेआ गोटी ने कहा शोक जताया है. लेआ गोटी ने लिखा, "काइली एक बेहद खुशमिजाज और रोशनी से भरी हुई इंसान थीं. उन्हें हंसना, मुस्कुराना और जिंदगी को पूरी तरह से जीना पसंद था." उन्होंने आगे लिखा, "इस दुखद समय में हमारी संवेदनाएं काइली पेज के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."